Bagheera Movie Teaser Out Now:दिनों पहले हमें Hombale Films की तरफ से Salaar Trailer देखने को मिला था । लेकिन कल हमें एक और मूवी का छोटा सा ट्रिजर देखने को मिला , जी हां Bagheera Movie का teaser रिलीज हो गया है। बता दें कि इस मुवी मुख्य लीड रोल में अभिनेता श्रीमुरली अभिनय करते हुए दिखेंगे।
जहां सलार मूवी को अभी तक सिनेमाघरों में उतारा नहीं गया है।जो कि आगामी मूवी के सुची में जगह बनाएं हुए हैं, वहीं दुसरी तरफ बगीरा मूवी का ट्रिजर को रिलीज कर आगामी मूवी के सुची पर अपना नाम दर्ज कर लिया है।
अब बात करते हैं कि Bagheera Movie में कौन-कौन से अभिनेता नजर आएंगे,ओर किसने इस मूवी को डायरेक्ट किया है साथ ही यह भी जानेंगे कि बगीरा मूवी को कब रिलीज किया जाएगा।
💡Table of Contents
Bagheera Movie Teaser Out Now
Bagheera Movie का मौसन पोस्टर पहले ही निकल कर आ गया था पर कल इस मूवी का ट्रिजर को भी रिलीज कर दिया है ।बगीरा मूवी का ट्रिजर को Hombale Films के ऑफिसल यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया है जिसे आप यूट्यूब पर ढूंढ कर देख सकते हैं।
बगीरा मूवी के ट्रिजर में हमें श्रीमुरली एक कोप यानी पुलिस के किरदार में नजर आता है साथ ही दुसरे में जैगुआर का फैसकेप पहने हुए नजर आता है जो कि देखने में बहुत शानदार लगता है।
Bagheera Movie Cast
केजीएफ निर्माताओं के द्वारा इस मूवी को बनाया गया है। सलार और केजीएफ को डायरेक्ट प्रशांत नील ने किया था पर इस मूवी को Dr Suri ने डायरेक्ट किया है।बात करते हैं इस मूवी के कास्ट के बारे में तो बगीरा में Srimurli, Rukmini Vasanth, Parkash Raj,Rangayana Raghu ,Garuda Ram जैसे ओर भी कलाकार नजर आएंगे।
Bagheera Movie Overview
Movie Name | Bagheera |
---|---|
Starring | Srimurli, Rukmini Vasantha, Parkash Raj |
Director | Dr Suri |
Story | Parantha Neel |
Release Date | Coming Soon |
Bagheera Movie Release Date
जैसा कि ट्रिजर में भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस मूवी को किस दिन को रिलीज करेंगे ।ओर ना ही ऑफिसली बताया गया कि इस मूवी को कब रिलीज किया जाएगा।पर उम्मीद है कि इस मूवी को जल्द रिलीज किया जाएगा।
इन्हें भी पढे:
Fighter Movie Sher Khul Gaye Song में दीपिका नजर आई लीपलाँक करते हुए
Toxic Movie Teaser Out Now:केजीएफ के बाद इस मुवी में यश धमाल मचाएंगे जिसका ट्रिजर हो चुका रीलिज।
Tags:
Entertainment