Indian Police Force Webseries |
आज के इस पोस्ट में Amazan Prime के आगामी वेबसीरीज Indian Police Force Season 1 के बारे में बात करेंगे।जिसका ट्रीजर कुछ दिनों पहले ही रिलिज कर दिया गया है।डायरेक्टर रोहित शेट्टी जिसनें हमें सिंघम ,शिम्बा ,सूर्यवंशी जैसे एक्शन मूवी को बेहतर तरीके से डायरेक्ट करके दिए है ।वही रोहित शेट्टी इस वेबसीरीज को डायरेक्ट करेंगे ।
सिध्दार्त मल्होत्रा जिसनें पहले सिर्फ मूवी में ही काम किया था वो भी अपनी किस्मत इस वेबसीरीज में मुख्य किरदार के रोल पर अजमाएंगें ।जी हां Indian Police Force Season 1 Webseries में सिध्दार्त मल्होत्रा एक मुख्य किरदार के साथ एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे ।हालांकि इस वेबसीरीज का पहला सीजन के बारे में जिक्र हुआ है और रिलिज डेट सामने आया है, जिसे हम आगे पोस्ट में जानेंगे।
Indian Police Force Season 1 Webseries
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इस वेबसीरीज को रोहित शेट्टी ही डायरेक्ट करेंगे ।साथ ही ये भी जाना कि इंडियन पोलीस फॉर्स के मुख्य किरदार में सिध्दार्त मल्होत्रा होंगे ओर तो ओर शिल्पा शेट्टी ,विवेक ऑबऱोय ,मुकेश रिशि जैसे अभिनताएं भी शामिल हैं।
IPF का पहला सीजन का ट्रीजर को Amazon Prime India के ऑफिसल यूट्यूब चैनल पर आउट कर दिया है साथ ही इसका ट्रीजर Amazon Prime के वेब पेज में भी देखा जा सकता है ।इस ट्रीजर में सिध्दार्तमल्होत्रा एक पुलिस का अभिनय कर रह रहे है साथ ही फिल्म दुनिया के अन्य अभिनेता /अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबरोय भी इस वेबसीरीज में शामिल है ।ओर तो ओर यह वेबसीरीज एक एक्शन से भरपूर होने वाला जैसा कि हमें इसके ट्रीजर में देखने को मिल रहा है।
Indian Police Force Season 1 Overview
Webseries Name | Indian Police Force |
---|---|
Star Cast | Sidharth Malhotra,Silpa Shetty,Vivek Oberoi,Shweta Tiwari,Mukesh Rishi |
Director/Story | Rohit Shetty |
Release On | Amazon Prime India |
Release Date | 19 Jan 2024 |
Indian Police Force Season 1 Teaser Out Now
Indian Police Force Season 1 Release Date
बात रही इस वेबसीरीज कि रिलिज कि,तो इस वेबसीरीज को Amazon Prime Video पर रिलिज किया जाएगा ।ओर साल 2023 को छोडकर इस पहले सीजन के वेबसीरीज को साल 2024 ,19 जनवरी को रिलीज किया जाएगा ।अन्य खबरें:-
बात कर रहे Upcoming Movie और Webseries कि तो इस साल कि सबसे blockbuster शाबित होने वाली मुवी सलार का ट्रैलर रीलिज हो गया है।साथ ही केजीएफ के निर्माताओं ने एक के साथ एक बोनस दिया है कहने का मतलब यह है कि Bagheera का Teaser भी रीलिज कर दिया है।जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते है।बात को यहीं खत्म करते हुए ,आपका धन्यवाद।
Tags:
Entertainment