Toxic Movie Teaser Out Now:केजीएफ के बाद इस मुवी में यश धमाल मचाएंगे जिसका ट्रिजर हो चुका रीलिज।

Toxic Movie Teaser Out Now

Yash19 Reveled Title Toxic Movie Teaser Out Now:अगामी आने वाले साल में बहुत सी Blockbuster मुवी आने वाली है जैसा में Upcoming Movie ,Fighter,Dunki,मूवी जो कि साल 2024 में रिलीज होने वाली है ।लेकिन जहां इस साल का अंतिम महीना दिसंबर भी पुरी तरह से खत्म नहीं हुआ है ओर साल 2024 भी नहीं आया है वहीं 2025 कि आगामी मूवी का announcement भी हो गया है जी हाँ 2025 में सबसे blockbuster होने वाली मूवी Yash19 का movie title - Toxic का आज teaser आउट हो गया है ।
हालांकि इस मूवी का Motion Poster बहुत पहले ही रिलीज कर दिया गया था लेकिन आज Toxic मूवी का छोटा सा झलक ट्रिजर के अंर्तगत रीलिज कर दिया है जैसे कि मुवी के शीर्ष से आपको पता ही चल गया होगा कि इस मुवी में Rocking Star Yash मुख्य किरदार में नजर आएंगे जिसनें अपनी स्टाइलिंग लुक ओर आदाकारी से पहले भी केजीएफ मुवी के दोनों सीरीज को ब्लॉकबास्टर बनाया।

💡Table of Contents

Toxic -Yash19 Teaser Out Now!


यश कि मुवी Toxic का ट्रिजर को आज रिलीज कर दिया गया है ।जिस मूवी को डायरेक्ट Geetu Mohandas के द्वारा किया जाना है । इस छोटे से Teaser के एक झलक में यश का लुक एक गैंगस्टर तरह दिख रहा है उम्मीद है कि हमें इस मुवी में केजीएफ जैसा कुछ देखने को मिले।

बात करते है कि इस मुवी कि Teaser को KVN Productions के ऑफिसल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे आप चाहे तो नीचे देख सकते है ।



Toxic Movie Overview


इस मुवी में Rocking Star Yash मुख्य रोल में होंगे पर इनके सहायक एक्टरो के बारे में अभी तक नहीं पता चला है।हालांकि इस मूवी को लेख और डायरेक्ट Geetu Mohandas द्वारा किया जाना है ।

Toxic Movie Release Date


जैसा कि Toxic -A Fairy Tale For Grown-ups  के Teaser में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस मूवी को 2024 में न रिलीज कर साल 2025 के 10 अप्रैल में किया जाएगा ।

Bablu Saw

नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट Bharateey Samachar में।मेरा नाम बबलू साव है जो इस वेबसाइट का Founder हुं ।साथ ही मैं B.A का छात्र भी हुं ।इस वेबसाइट को बनाने का एक ही उद्देश्य है कि मुझे लेख लिखना पंसद है ।भारतीय समाचार के इस वेबसाइट में शिक्षा,मनोरंजन,रोजगार,बिजनेस,फाइनेंस,हेल्थ,ऑटो और राजनीतिक से संबंधित पोस्ट लिखता हुं।facebooktwitterwhatsapp

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म