Zoho Success Story |
जी हां आज के इस पोस्ट में हम भारत कि सबसे Profitable स्टार्टअप कंपनी Zoho कि सफलता और संघर्ष कि कहानी को जानेंगे ।जिससें जो लोग नए बिजनेस और स्टार्टअप कर रहे है वो उत्साहित हो सके ओर वो भी एक दिन सफल हो सके।
💡Table of Contents
Zoho के बारे में जानकारीयाँ
आपने Zoho कंपनी के बारे में सुना ही होगा ओर अगर नहीं सुना है तो आज इसके बारे में विस्तार से जानेंगे ।Zoho कंपनी कंप्यूटर साँफ्टवेयर और वेब आधारित व्यावसायिक उपकरणों को बनाती है ।जो स्टार्टअप से एक बडी 40,000 करोड़ कि बनी ।इस स्टार्टअप कंपनी कि शुरुआत Sridhar Vembu द्वारा एक गांव से कि गयी थी ।
Sridhar Vembu कौन हैं?
Sridhar Vembu |
Sridhar Vembu जो तमिलनाडु के छोटे से गांव तंजौर में किसान फैमिली से संबंध करते है यानी इनका जन्म एक किसान के घर में हुआ । बाद में इनकी पुरी फैमिली तंजौर से चैन्नई आ गई ।ओर यहीं से श्रीधर वेभू का सफर कि शुरुआत हुई जहां पहले चैन्नई हाई कोर्ट में
स्टेनोग्राफर कि नौकरी करी और कुछ समय बाद इन्होंने JEE की परीक्षा भी दी जिसमें श्रीधर वेभू उतीर्ण हुए। और भारत में 27वां रैंक हासिल कर IIT Madras में जाकर Electrical Engineering से पढाई करी ।
बाद में Princeton University से Phd कि ओर एक विदेशी कंपनी अच्छी पैकेज के साथ इसकी नौकरी भी लगी ।पर नौकरी को कुछ महिनों के बाद छोड़ अपने गांव वापस आ गया ।ओर श्रीधर वेम्भु नें अपनी Hardware कंपनी शुरू करनी कि सोची ओर यहीं से इसकी Startup कि शुरुआत हुई।
शुरुआत में ही मिली असफलता
श्रीधर वेम्भु और इसके भाई ने हार्डवेयर कंपनि कि शुरुआत कि ।ओर इन्होंने electronic machine बनाना शुरू किया ।पर बाद में रुपये कि अपूर्ति के कारण उसे पता चला कि हार्डवेयर कंपनी में ज्यादा रुपयों कि जरूरत है इसलिए इसे बंद कर दिया ।ओर इस तरह शुरुआत में ही मिली असफलता पर श्रीधर वेम्भु ने असफलता से ही सफलता का मार्ग ढुंढ लिया ओर उन्होंने Software कंपनी को शुरुआत किया जिसे रन करने के लिए कम रूपये कि अवशकता होती है।
दुसरी बार मिली सफलता
एक छोटे से गांव में रह कर उन्होंने Zoho नाम से दूसरी कंपनी कि शुरुआत कि ।Zoho जो एक ऐसा platform है जहाँ पर साँफ्टवेयर ओर वेब आधारित व्यावसायिक उपकरणों को बनाया जाता है।बडे बडे कंपनियों जैसे amazon,google,flipkart ,facebook को Zoho कंपनी सस्ती रुपये में Software को उपलब्ध करवाता है।
जहाँ Zoho जैसी अन्य कंपनियाँ Software को महंगे दमो पर बेचता है ।ओर सस्ती होने के साथ अच्छे कुशलता के साँफ्टवेयर Zoho अपने ग्राहक को उपलब्ध करने के कारण ये धीरे धीरे कामयाब होता गया। जहाँ इस कि Startup एक गांव के एक छोटे रूम से हुई वो धीरे धीरे 40,000 करोड़ कि कंपनी बन गया।ओर इस कंपनी में इस तरह मिलती है श्रीधर वेभू को सफलता।
Yoho का कितना Turnover है?
Yoho के पुरे विश्वभर में 180 से अधिक देश में व्यापार है जिसमें 11,000 employee काम करते है । ओर इस तरह सब मिला कर इस कंपनी का संपूर्ण Turnover ,40,000 करोड़ कि है।
Yoho की इस साल कि कमाई
Yoho कि हर साल कि कमाई लगभग 7000 करोड़ है ।
इन्हें भी पढें
Fighter Teaser Out Now:फाइटर का ट्रैलर हुआ रिलीज ।रितिक रोशन के न्यू लूक देख रह जाएंगे दंग।
हालि में लाँन्च Honda Scooter Dio 125 दिखने में है कितना स्टाइलिश जाने कितना देता है माइलेज
Tags:
Business