भारत सरकार ने बेरोजगार को रोजगार देने के माध्यम से सभी बेरोजगारो को ईश्रम कार्ड बनाने का निर्देश दिया और कई लोगों ने ईश्रम कार्ड बनावाए जिसका फायदा अब आपको मिलने वाला है। भारत सरकार ने रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से नया पॉर्टल शुरू किया है । जहाँ आप आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर घर बैठे रोजगार पा सकते है पर इसके लिए आपके पास ईश्रम कार्ड होना चाहिए। और अगर पास ईश्रम कार्ड नहीं है तो आप ईश्रम कार्ड बनावा कर इसका फायदा ले सकते है।
ईश्रम कार्ड के माध्यम से पॉर्टल में आनलाइन आवेदन कर रोजगार पाने का लाभ उठा सकते है। और घर बैठे ही रोजगार पा सकते है। और तो और रोजगार आप अपने इच्छा अनूसार कहीं भी कर सकते है यानी आप अपने ही राज्य में रोजगार करन चाहते है तो आप अपने राज्य के अंदर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । और अगर आपको राज्य से बाहर रोजगार करना है तो आप राज्य के बाहर भी रोजगार दिया जाएगा
ईश्रम कार्ड से रोजगार आनलाइन आवेदान कैसे भरें
ईश्रम कार्ड से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रोजगार पाने की भोजना का फायदा उठने अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ईश्रम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप ईश्रम कार्ड के माध्यम सें रजिस्ट्रेशन कर सकते है अगर आपको ईश्रम रोजगार रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए विडियो के माध्यम से आसानी सें रजिस्ट्रेशन कर सकते है । और तो और रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है यह पूरा आवेदान निशुल्क है।
ईश्रम कार्ड आनलाइन रजिस्ट्रेशन के फायदे
अगर आप रोजगार की खोज कर रहे है तो आप इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से घर बैठे रोजगार पा सकते है यहा पर रोजगार की खोज सरकार करेंगी और आपको रोजगार देने के सूचित करेगी।
Tags:
Rojgar